घर में इन चीजों के होने से गृहस्थी में लग जाती है आग

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में लगे तुलसी के हरे-भरे पौधे का अचानक सूख जाना अच्छा नहीं है। तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में बहुत पूजनीय माना गया है।

 ऐसे में इसका सुखना आपको आर्थिक रूप से कमजोर बना सकता है। इस पौधे के सूखने से आपके घर परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है।

इसलिए तुलसी का सूखा पौधा हटाकर नया पौधा लगाएं। उसकी रोज पूजा करें और इष्ट देव से सब कुछ अच्छा करने की प्रार्थना करें। 

अगर आपके घर परिवार के सदस्यों के बीच रोज़ाना झगड़े हो रहे हैं, तो ये घर की शांति और उन्नति के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

ऐसे घर में कभी भी मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं जहाँ इतनी नकरात्मत्का फैली हो। साथ ही झगड़ों से घर गृहस्थी में आग लग जाती है। 

इसलिए अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के सभी लोग आपस में बातचीत करें और सभी मसले का हल बातचीत से निकालें न की झगड़े से।

घर में अगर रोज-रोज दूध गिर रहा है या बार-बार शीशा टूट रहा है, तो ये घर की सुख शांति के लिए अच्छा नहीं है। ऐसा होने पर घर पर बहुत गंभीर संकट आ सकता है। या आप आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो सकते हैं।  

घर के लोगों की नींद उड़ जाना भी अच्‍छा संकेत नहीं है। यह वास्तु दोष की ओर इशारा करता है आर्थिक तंगी ला सकता है।