बच्चों के सामने माता-पिता कभी न करें ये काम 

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जिस घर में आए दिन बच्चों के सामने वाद विवाद और गलत आचरण किया जाता है। इससे उनकी मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ता है और वह ऐसा ही सीखते हैं।

माता पिता बच्चों के सामने झूठ और दिखावा ना करें। ऐसा करने पर आप उन्हें अपने ही झूठ में शामिल करेंगे तो उनकी नजर में आपकी छवि भी खराब होगी और आगे चलकर वह भी ऐसा ही व्यवहार करेगा।

माता पिता की सलाह और उचित देखभाल ही संतान को योग्य बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है।

बच्चों के मामले में माता पिता को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

बचपन से ही उन्हें अच्छी बातें सिखाएं। कोशिश करें डांटने की बजाय प्यार से बच्चे को समझाया जाए।

गौरतलब है कि भारत ही नहीं दुनिया में आचार्य चाणक्य को राजनीति, कूटनीति और अर्थशास्त्र का पितामह माना जाता है।

चाणक्य की नीतियां दुनिया भर के देशों में प्रसिद्ध है और कई लोग उनकी सीख के आधार पर ही जीवन में सफलता पाते हैं। आचार्य चाणक्य के मुताबिक बच्चों को योग्य और सफल बनाने के लिए माता-पिता को कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि हर इंसान को उनके सामने सोच विचार कर ही बातें करना चाहिए, क्योंकि बच्चे छोटे पौधे की तरह होते हैं। ऐसे में आप उन्हें जैसा ढालेंगे वे वैसा ही फल देंगे।

चाणक्य के मुताबिक अगर आप चाहते हैं कि बच्चों की बोली और भाषा अच्छी हो तो इसके लिए सबसे पहले माता-पिता को अपनी बोली पर ध्यान देना चाहिए।