कहा जाता है कि यदि भगवान गणेश को मोदक आर्पित किए जाएं तो बप्पा अपने भक्तो की मुराद जल्दी ही पूरी करते हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार भगवान गणेश और परशुराम के बीच युद्ध हुआ था परशुराम जी के वार से गणेश जी का एक दांत टूट गया था।
गणेश जी को दांत टूटने के बहुत पीड़ा हुई और दर्द के कारण वह कुछ खा पी नहीं पा रहे थे।
इसके बाद भगवान गणेश के लिए कुछ ऐसा बनाने का आदेश दिया गया जिसे वह आराम से खा सकें।
तब मोदक बनाए गए जिसे खाकर वह अपनी पीड़ा भूल गए और बहुत खुश हुए।
इसके बाद से ही गणेश जी के मोदक काफी प्रिय हो गए।
आपको बता दे की इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को है।