ऑयली डैंड्रफ से हैं परेशान? काम आएंगे ये नुस्खे

कई बार डैंड्रफ स्कैल्प से निकले ऑयल से चिपक जाते हैं। इसे ऑयली डैंड्रफ कहा जाता है। ऐसा स्कैल्प के पोर्स तैलीय होने की वजह से होता है।

मेहंदी पाउडर को स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे डैंड्रफ तो साफ होंगे ही। साथ ही बाल मुलायम, चमकदार और खूबसूरत हो जाएंगे।

नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर अप्लाई करें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से डैंड्रफ और खुजली से छुटकारा मिल जाएगा।

ऑयली डैंड्रफ को हटाने के लिए मेथी के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं।

एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर मिलाकर उससे बाल धो लें। नियमित रूप से ऐसा करना फायदेमंद रहेगा।

इस्तेमाल हो चुके चाय पत्ती को दोबारा साफ पानी में उबाल लें। ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस डालकर हेयर वॉश कर लें।

100 एमएल पानी में रोजमेरी ऑयल की 10 बूंदे डालकर एयरटाइट बोतल में रख लें। शैम्पू करने के बाद इसे जरूर लगाएं।

ज्यादा डैंड्रफ है तो कंघी, तकिए के कवर और तौलिए को रोजाना गर्म साबुन के पानी में धोएं।

डेली डाइट में ताजा फल, सलाद और स्प्राउट्स को जरूर शामिल करें। साथ ही 6 से 8 ग्लास पानी पिएं।