Budh Gochar 2025 – 22 जून को गोचर होने जा रहा है। बुध चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करने जा रहा है। 22 जून को रात 9:17 बजे बुध मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में पहुंच जाएगा। बुध का यह गोचर कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल, इस बार बुध लंबे समय तक कर्क राशि में ही रहेगा। 28 जुलाई तक बुध कर्क राशि में गोचर करते हुए मिथुन, कन्या समेत कई राशियों को लाभ पहुंचाने वाला है। करियर बिजनेस में इन राशियों की चांदी होने वाली है। अचानक लाभ के साथ-साथ इन राशियों को बिजनेस में तरक्की मिलने के भी योग हैं। आइए जानते हैं बुध के गोचर से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके दूसरे भाव में होने जा रहा है। यह गोचर आपके धन भाव में होने जा रहा है। ऐसे में आपको कोई बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। साथ ही घर-गृहस्थी के मामले में भी आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। वहीं इस दौरान आपके रिश्तेदारों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक धन खर्च करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर लाभ भाव में होने जा रहा है। ऐसे में इस दौरान आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। वहीं प्रॉपर्टी आदि के मामलों में भी आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। बुध आपको हर काम में सफलता दिलाने वाले हैं, अपनों से आपके संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे।
तुला
बुध का गोचर तुला राशि के जातकों के 10वें भाव यानि भाग्य भाव में होगा। ऐसे में कर्म स्थान में होने जा रहा यह गोचर आपके लिए काफी सुखद रहने वाला है। बुध के प्रभाव से आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। साथ ही व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय काफी भाग्यशाली साबित होगा और आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं इस राशि के जो लोग विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं उन्हें इस दौरान अच्छा लाभ मिल सकता है। लेकिन आर्थिक मामलों में आपको जोखिम लेने से बचना होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा जिसमें वे पूरी तरह सफल साबित होंगे।
धनु
धनु राशि के आठवें भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। ऐसे में आपको कामकाज में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना रहेगी। आपको सामाजिक सम्मान मिलने के भी योग बन रहे हैं। साथ ही आज आप काफी उत्साहित महसूस करेंगे। साथ ही आपके दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएंगी। आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा और वह समय-समय पर आपके लिए कोई सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके छठे भाव में होने जा रहा है। इस दौरान बुध आपको बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ दे सकता है। साथ ही कलात्मक कार्यों में आपकी रुचि अधिक रहेगी। साथ ही यह आपको मान-सम्मान दिलाने में भी मददगार साबित होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचर सामान्यतः अच्छा रहेगा और आपको पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी।