Budh Gochar 2025: कर्क राशि में बुध का उदय होने जा रहा है, 24 जुलाई 2025 को बुध कर्क राशि में गोचर करते हुए अस्त हो गए थे, अब 9 अगस्त को उदय होंगे। ऐसे में बुद्धि, संचार और व्यापार के कारक ग्रह बुध के जलीय राशि कर्क में उदय होने से मेष समेत 6 राशियों का भाग्य चमकेगा। इन राशियों की कमाई में वृद्धि होगी और वे सफलता का स्वाद चखेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध के उदय होने से किन राशियों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। साथ ही बुध के उपाय भी जानें।
मेष
बुध मेष राशि के तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और राखी के दिन चौथे भाव में उदय होने जा रहा है। ऐसे में मेष राशि वालों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रबल होगी। आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। खासकर ननिहाल पक्ष के रिश्तेदारों से आपको मदद मिलेगी। इस दौरान आपकी बातचीत स्पष्ट रहेगी और आपको वाहन से संबंधित लाभ मिल सकता है। आपको मानसिक बल मिलेगा और संपत्ति का लाभ मिल सकता है।
मिथुन
मिथुन राशि की कुंडली में बुध प्रथम और चतुर्थ भाव का स्वामी है और रक्षाबंधन के दिन द्वितीय भाव में उदय हो रहा है। ऐसे में यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। बुध का उदय आपके पारिवारिक संबंधों को मजबूत करेगा। आपका व्यापार अच्छा चलेगा और आपको धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे। साथ ही आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के काम को नई पहचान मिल सकती है।
कर्क
कर्क राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह तृतीय और द्वादश भाव का स्वामी है और प्रथम यानि लग्न भाव में उदय हो रहा है। ऐसे में बुध का उदय कर्क राशि के लिए शुभ रहने वाला है। प्रथम भाव में विराजमान सूर्य बुधादित्य योग बना रहे हैं जो एक शुभ योग है। ऐसे में कर्क राशि वालों को पद-प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके व्यक्तित्व में नयापन देखने को मिलेगा। आप समझदारी से निर्णय लेंगे, जिसकी खूब सराहना भी होगी।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के प्रथम और दशम भाव का स्वामी बुध एकादश भाव में प्रवेश करने वाला है। रक्षाबंधन के दिन बुध का उदय होना कन्या राशि के जातकों के लिए अपेक्षा से बेहतर परिणाम लेकर आएगा। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही नेटवर्किंग, कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्रिएशन, डिजिटल मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वालों को विशेष रूप से लाभ होने की संभावना है।
धनु
धनु राशि के सप्तम और दशम भाव का स्वामी ग्रह बुध राखी के दिन अष्टम भाव में उदय होगा। बुध का उदय धनु राशि के जातकों के लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। विशेष रूप से आपको पुराने विवादों से मुक्ति मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में पुराने मतभेद सुलझेंगे। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। भाग्य के सहयोग से आपका रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है। साथ ही सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के रुके हुए कामों में गति आएगी।
कुंभ
रक्षाबंधन के दिन बुध का उदय होना कुंभ राशि के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। खासकर अगर आप किसी गंभीर समस्या से घिरे हुए थे, तो अब वे सुलझने लगेंगी। खासकर पुलिस स्टेशन, कोर्ट-कचहरी के मामलों से आपको राहत मिलेगी। शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आप समझदारी से फैसले लेंगे जिसके लिए आपकी प्रशंसा होगी। छात्रों और लेखकों के लिए यह समय उत्साहवर्धक रहेगा।