https://www.fapjunk.com https://fapmeister.com

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं? – Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Kare

जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें (Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Karte Hai) – दोस्तों अगर आपके पास जिओ फोन है और आप उसमें गाने डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत मददगार होने वाला है।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको जिओ फोन में हिंदी गाने कैसे डाउनलोड करें? पंजाबी गाने कैसे डाउनलोड करें? भोजपुरी गाने कैसे डाउनलोड करें? साथ ही यूट्यूब से गाने डाउनलोड कैसे करे? के बारे में भी बताने वाले है।

अगर आप अपने जियो फोन में MP3, MP4 गाने डाउनलोड करना चाहते हैं? तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़े।

- Advertisement -

तो आइये शुरू करते है और जानते है की जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं (Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Karte Hai) –

जियो फोन में गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट (Jio Phone Me Gaane Download Karne Ki Website)

  • Bestwap2.In
  • Pagalworld.Mobi
  • Songspk.Com
  • Gana.com

ये कुछ बेहतरीन वेबसाइट्स हैं जिनकी मदद से आप अपने जियो फोन में नए गाने सुन सकेंगे। तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट से गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें? (Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Kare)

- Advertisement -

अपने जियो मोबाइल में वेब ब्राउजर खोलें।

अब ऊपर बताई गयी किसी भी वेबसाइट में से किसी एक का नाम सर्च बार में टाइप करे। जैसे हम यहां Pagalworld टाइप करके सर्च करते है। अब आपको रिजल्ट में Pagalworld.Mobi साइट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।

अब यंहा आपको अलग-अलग कैटेगरी के गाने दिखाई देंगे। आप जिस कैटेगरी का गाना सुनना चाहते हैं उस कैटेगरी पर जाएं। अगर आप इस पेज को नीचे स्क्रॉल करेंगे तो हिंदी फिल्मों के नए गाने यहां दिखाई देंगे।

उस गाने पर क्लिक करें जिसे आप सुनना चाहते हैं। अब आपके पास इसे डाउनलोड करने के दो विकल्प होंगे।

आप जिस भी क्वालिटी में इस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसी ऑप्शन को दबाएं। ऐसा करने से आपके जियो फोन में यह गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। गाने का डाउनलोड पूरा होने के बाद अब आप इसे अपने म्यूजिक प्लेयर में सुन सकते हैं।

इस तरह आप अपने जियो फोन में किसी भी सॉन्ग डाउनलोडिंग वेबसाइट को ढूंढकर अपनी पसंद की किसी भी भाषा के नए गाने सुन सकते हैं।

जियो फोन में पंजाबी गाने कैसे डाउनलोड करें? (Jio Phone Mein Punjabi Gaane Kaise Download Kare)

देश भर में कई लोग पंजाबी गाने सुनना पसंद करते हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के नए गाने आते ही लोग उन्हें डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं।

अगर आप नए पंजाबी गाने सुनना चाहते हैं तो इस काम में आपकी मदद करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी पंजाबी सॉन्ग डाउनलोडिंग वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप नए पंजाबी गाने सुन सकते हैं।

नीचे कुछ पंजाबी गाने डाउनलोड करने की सबसे अच्छी वेबसाइट की जानकारी दी है। जहां से आप अपने पसंदीदा पंजाबी गाने अपने जियो फोन में डाउनलोड कर सकेंगे।

  • Djmaza.Live
  • Pagalworld.Com
  • Saregama.Com
  • Mp3mad
  • Songspk

जियो फोन में भोजपुरी गाने कैसे डाउनलोड करें? (Jio Phone Mein Bhojpuri Gaane Kaise Download Kare)

कई लोग भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं। अगर आप भी भोजपुरी गाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप अपने Jio फोन में भोजपुरी गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

ऊपर बताई गई प्रक्रिया की मदद से आप जियो फोन में कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन भोजपुरी गाने डाउनलोड करने में सबसे बड़ी दिक्कत आती है सही वेबसाइट का होना।

इसलिए हमने भोजपुरी गाने डाउनलोड करने के लिए कुछ बेहतरीन वेबसाइट नीचे दी हैं। इन वेबसाइटों पर जाकर आप अपने पसंदीदा नए और पुराने हिट भोजपुरी गानों को MP3, MP4 फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

  • Gaana.Com
  • Bhojpurilove.In
  • Khesarimp3.In
  • Superdhamaka.Net
  • Superdhamaka.Net
  • Bhojpuri videos.Org
  • Bhojpurimp3.Live

जिओ फोन में यूट्यूब से गाने डाउनलोड कैसे करे? (Jio Phone Mein Youtube Se Gaane Kaise Download Kare)

  • सबसे आसान तरीके से गाने डाउनलोड करने के लिए वेब ब्राउज़र में Youtube Audio Downloader लिखकर सर्च करें।
  • अब इसके बाद किसी भी वेबसाइट को ओपन कर ले।
  • अब यूट्यूब से उस वीडियो के लिंक को कॉपी करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • कॉपी करने के बाद इसे उस साइट पर पेस्ट कर दें, जिसने आपने खोला है।
  • अब पेस्ट करने के बाद एरो बटन या डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • गाना डाउनलोड करने के लिए MP3, MP4 या ऑडियो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑडियो क्वालिटी चुनें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़े –

FAQs For Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Karte Hai

जिओ मोबाइल में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं?
जिओ मोबाइल में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं के लिए आप हमारे द्वारा ऊपर बताई गयी वेबसाइट के माध्यम से जिओ मोबाइल में गाने डाउनलोड कर सकते है।

जियो फोन में यूट्यूब से गाने डाउनलोड कैसे करें?
इसके लिए वेब ब्राउज़र में Youtube Audio Downloader लिखकर सर्च करें। फिर किसी भी वेबसाइट को ओपन करे। अब यूट्यूब के उस वीडियो के लिंक को पेस्ट करे, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। पेस्ट करने के बाद एरो बटन या डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। अब फॉर्मेट का चयन करे और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। अब आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख जियो फोन में डाउनलोड कैसे करते हैं (Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Karte Hai) अच्छा लगा होगा।

अगर आपको यह लेख जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें (Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Kare) यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

इस लेख जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

spot_img

Related Articles

You cannot copy content of this page