BJP Leader Attacked – भाजपा नेता पर हमला, हमलावर लाठी-डंडों व पत्थरों से लैस थे

BJP Leader Attacked – बौंदकलां ब्लॉक पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर पर सोमवार रात लाठी-डंडों व पत्थरों से लैस करीब 15 लोगों ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि पंकज गुर्जर हमले में बच गए, जबकि हमलावरों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, पंकज गुर्जर ने बौंदकलां थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शराब ठेके को लेकर रंजिश

रांकोली निवासी पंकज गुर्जर ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा बौंद पंचायत समिति चेयरमैन हैं, जबकि वह भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं। उनका परिवार कई वर्षों से शराब की ठेकेदारी करता आ रहा है। इस बार भी वह बौंदकलां क्षेत्र में ठेके लेने के लिए टेंडर कर रहे हैं। शराब ठेके के टेंडर से उन्हें हटाने के उद्देश्य से उन पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया है।

पंकज गुर्जर ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह अपने पिता, भाई व दो-तीन अन्य दोस्तों के साथ भिवानी से अपने गांव रांकोली आ रहे थे। जब वह सांकरौद-कायला के बीच माइनर पर पहुंचा तो पिकअप सवार बदमाशों ने उसकी स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर रोकने का प्रयास किया। टक्कर से बचने के प्रयास में पंकज की स्कॉर्पियो रुक गई। इसके बाद पिकअप से उतरे युवकों ने हाथों में डंडे व पत्थर लेकर उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। हालांकि पंकज वहां से भागने में कामयाब हो गया, जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में बौंदकलां थाना पुलिस को शिकायत दी गई, जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है। बौंदकलां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। पुलिस संज्ञान ले रही है।

Leave a Comment