ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं (Online Ko Hindi Me Kya Kahte Hai)

ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं – ऑनलाइन एक आम शब्द है, जिससे इन्टरनेट उपयोगकर्ता भली भांति परिचित है। इन्टरनेट यूज़ करने वाले हर यूजर ने ऑनलाइन शब्द जरुर सुना होगा, चाहें फिर वह व्हाट्सएप्प हो या कोई अन्य साइट।

आज के इस लेख हमे आपको ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे।

तो चलिए आज का यह लेख ऑनलाइन इन हिंदी शुरू करते है और जानते है ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं (Online Ko Hindi Me Kya Kahte Hai) –

ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं (Online Ko Hindi Mein Kya Kahte Hai) 

ऑनलाइन को हिंदी में “सक्रिय होना” या “अभी-सक्रिय” कहा जाता है। जिसे इंग्लिश में ऑनलाइन (Online) कहा जाता है।

आपने इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट या एप्प पर सक्रिय या अभी सक्रिय (Active Or Active Now) लिखा हुआ जरूर देखा होगा। जिसका मतलब है की यूजर अभी ऑनलाइन है यानी वह इसका उपयोग कर रहा है।

जैसे की फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर आपने ऑनलाइन (Online), एक्टिव नाउ (Active Now) शब्द जरूर देखें होंगे। ये शब्द यूजर के नाम के साथ दिखाई देते है, जिसका मतलब है की उस प्लेटफार्म पर यूजर अभी ऑनलाइन है यानी वह इस प्लेटफार्म का अभी इस्तेमाल कर रहा है। वही अगर यूजर ऑनलाइन नहीं है तो आपको ऑफलाइन लिखा हुआ दिखाई देगा।

लेकिन आपको कुछ प्लेटफॉर्म यह सुविधा भी देते हैं की आप ऑनलाइन फीचर को बंद और हाईड भी कर सकते है। जिससे सामने वाले यूज़र को पता ही नहीं चलेगा की आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन।

FAQs For Online Ko Hindi Me Kya Khate Hai

ऑनलाइन को हिंदी में क्या बोलते हैं?
ऑनलाइन को हिंदी में सक्रिय होना या अभी-सक्रिय बोला जाता है।

ऑनलाइन शब्द का उपयोग कब करते हैं?
जब कोई व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ता है तो उसे ऑनलाइन कहा जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको ऑनलाइन शब्द को हिंदी में क्या कहते है, इसके बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख ऑनलाइन को हिंदी में क्या बोलते है (Online Ko Hindi Me Kya Bolte Hai) अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page