प्यार का इजहार कैसे करे, प्रपोज करते समय क्या बोलना चाहिए

प्यार का इजहार कैसे करे – किसी के प्यार में पड़ना जितना आसान है, उसे ये बताना उतना ही मुश्किल है कि ‘आप उससे प्यार करते हैं’। जीवन में कभी न कभी किसी को प्यार हुआ होगा और बहुत से लोग इस रिश्ते को निभाते रहे होंगे। बहरहाल, आज हम सिर्फ उन्हीं लोगों की बात करेंगे, जिन्हें किसी से प्यार तो हो गया है, लेकिन अपनी फीलिंग्स शेयर करने में झिझक महसूस हो रही हैं।

हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आप किसी को ‘आई लव यू’ कहकर ही अपनी भावनाओं को जाहिर करने की कोशिश करें। आप चाहें तो बिना बोले भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, वो भी बहुत ही आसानी से। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स साझा करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना कुछ कहे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो प्यार का इजहार करने के ये अनोखे तरीके न सिर्फ आपके पार्टनर को स्पेशल फील कराएंगे, बल्कि आप भी इन्हें अपनाकर आपको भी खुशी मिलेगी।

आज के इस लेख में हम आपको प्यार का इजहार कैसे करे, प्रपोज करते समय क्या बोलना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दे रहे है तो आइये जानते है –

प्रपोज करते समय क्या बोलना चाहिए (Prapoj Karte Samay Kya Bolna Chahiye)

प्रपोज करते समय आप आई लव यू बोल सकते है। इसके अलावा आई एम इन लव विथ यू (I Am In Love With You), आई फील समथिंग फॉर यू (I Feel Something For You) भी बोल सकते है।

प्यार का इजहार कैसे करे (Pyar Ka Izhaar Kaise Kare In Hindi)

प्यार का इजहार करने के लिए आप उन्हें आई लव यू कह सकते है। लेकिन अगर आप आई लव यू कहने में झिझक रहे है या आपको सीधे आई लव यू कहना आपको अच्छा नहीं लगा रहा है तो आप बिना आई लव यू कहे भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। प्यार का इजहार करने के ये अनोखे तरीके आपके साथी को तो खास महसूस कराएंगे, साथ ही उन्हें आपके पास खीच लाएंगे।

उनके लिए समय निकाले – आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों, आपको हमेशा उन लोगों के लिए समय निकालना चाहिए जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। जब भी समय मिले अपने पार्टनर को कॉल करें। उससे मैसेज पर बात करें। उनसे पूछें कि उनका दिन कैसा बीता। जरूरी नहीं कि आप मिलें, लेकिन आप अपने हाव-भाव से उन्हें प्यार का एहसास जरूर कराएं।

उनकी बातें सुनें – बिना शब्दों के अपने प्यार का इजहार करने का सबसे आसान तरीका है, उन्हें ध्यान से सुनना। बात को बीच में न काटे। जब वह बोरियत से बात कर रही हो तब भी उनकी बातों को सुनें। जब वह देखेगी कि आप उसकी बातों में दिलचस्पी ले रहे हैं तो उसे अच्छा लगेगा।

सरप्राइज दे  – सरप्राइज हर किसी को पसंद होता है, जैसे बिना बताए मिलना या गिफ्ट देना। सरप्राइज प्यार को बढ़ाने का काम करता है। देने वाला कोई भी हो लेने वाला हमेशा खुश रहता है। अगर आप प्यार के तीन शब्द नहीं बोल पा रहे हैं तो सरप्राइज प्लान करें। यह आपकी भावनाओं को उन तक आसानी से पहुंचा देगा।

मदद करना – मदद के लिए हाथ बढ़ाना एक ऐसा गुण है जो किसी को भी किसी के भी करीब ले जा सकता है। जो आपके साथ कदम-कदम पर खड़ा रहेगा, आप स्वतः ही उसकी ओर खिंचे चले आएंगे। प्यार का इजहार करने का यह सबसे आसान तरीका है।

उन्हें प्यारा संदेश भेजें – अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि प्यार का इजहार कैसे करें तो फनी GIF, क्यूट इमोजी या कोई स्वीट मैसेज भेजें। ध्यान रहे कि आपको मर्यादा में रहकर ही मैसेज भेजना है। आप कुछ मजेदार मैसेज भेज सकते हैं। हंसी से भरे टेक्स्ट कर सकते हैं।

अलग नाम से पुकारे – अगर आप अपने मन की कोई बात अपने पार्टनर को बताना चाहते हैं लेकिन बता नहीं पा रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को लव नाम से बुलाना चाहिए। इससे आपका पार्टनर समझ जाएगा कि आपके दिल में क्या चल रहा है और आप अपने पार्टनर से कुछ कहना चाहते हैं। प्यार नाम को एक गुप्त नाम भी कहा जाता है जो केवल साथी को ही पता होता है और कोई नहीं जानता।

प्यार भरी निगाहों से देखें – आमतौर पर जो बात बॉडी लैंग्वेज के जरिए कही जा सकती है, वह किसी और के जरिए नहीं कही जा सकती। अगर आप अपने मन की बात अपने पार्टनर को बताना चाहते हैं तो उसे प्यार भरी निगाहों से देखें, अपनी बात कहने की कोशिश करें।

आँख से संपर्क करें – आप लंबे समय तक आई कॉन्टैक्ट के जरिए भी अपने मन की बात अपने पार्टनर से कह सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से नजरें मिला कर बात करें। यदि आप एक बार अपने साथी से आँख मिलाकर बात कर लें तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे।

मुस्कुराए – अगर आप अपने पार्टनर को एक प्यारी और छोटी सी मुस्कान देंगे तो वो खुद आपकी ओर खिंची चली आएगी और आपसे यह जानने की कोशिश करेगी कि आप क्या चाहते हैं।

स्पेशल फील कराएं – खास दिन पर अपने पार्टनर को दें खास तोहफा, सरप्राइज दें और अपने पार्टनर को महसूस कराएं कि ये सारे गिफ्ट आपके सामने बेकार हैं, पार्टनर से ज्यादा जरूरी कोई नहीं है। जब भी आप अपनी बात कहना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो बेहतर तरीका है कि आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराएं।

छुट्टी की योजना बनाएं – अगर आपके पार्टनर को कहीं जाना है और आप चाहते हैं कि वो बाहर न जाए बल्कि आपके साथ वक्त बिताए तो ऐसा मूड बनाएं कि आप उसे कभी मूवी या रेस्टोरेंट ले जाएं और कभी शॉपिंग के लिए, वह तुरंत आपके दिल की बात समझ जाएगी और आपके साथ समय बिताने के लिए तैयार हो जाएगी।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको प्यार का इजहार कैसे करे और प्रपोज करते समय क्या बोलना चाहिए, इसके बारे में जरुरी जानकारी शेयर की है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख प्यार का इजहार कैसे करे (Pyar Ka Izhaar Kaise Kare In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page