19 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए, 3 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए?

19 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए – किसी व्यक्ति के शरीर में कितना खून है इसका पता लगाने के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जाता है। हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर उम्र और लिंग के अनुसार भिन्न हो सकता है। पुरुषों का हीमोग्लोबिन महिलाओं की तुलना में थोड़ा अधिक होता है, और इसे ब्लड मेंग्राम प्रति डेसीलीटर (जी/डीएल) में मापा जाता है।

मानव शरीर में रक्त की मात्रा आमतौर पर शरीर के वजन के 7 प्रतिशत के बराबर होती है। अगर खून में हीमोग्लोबिन सही रहेगा तो दिमाग से लेकर दिल और पूरा शरीर सुचारु रूप से काम करेगा। हीमोग्लोबिन का कम स्तर कई समस्याओं का कारण बनता है। अत्यधिक कमी से मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बनाए रखना बहुत जरूरी है।

पुरुषों और महिलाओं का सामान्य हीमोग्लोबिन स्तर अलग-अलग होता है। आमतौर पर पुरुषों में हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर 13.5-17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होता है। वही महिलाओं में हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर 12.0-15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होता है।

लेकिन आज के इस लेख में हम आपको 19 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए, 3 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए आदि के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप उपरोक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस लेख को आखिरी तक अवश्य पढ़े। तो आइये जानते है –

19 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (19 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye)

19 साल के बच्चे में 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए है। वही लड़कियों में 12.0 से 15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए।

3 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (3 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye)

3 साल के बच्चे में 10.9 से 15 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए है। वही लड़कियों में भी 10.9 से 15 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए।

1 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (1 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye)

3 साल के बच्चे में 10.9 से 15 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए है। वही लड़कियों में भी 10.9 से 15 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए।

1 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (1 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye)

1 साल के बच्चे में 10.9 से 15 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए है। वही लड़कियों में भी 10.9 से 15 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए।

20 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (20 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye)

20 साल के बच्चे में 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए है। वही लड़कियों में 12.0 से 15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए।

22 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (22 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye)

22 साल के बच्चे में 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए है। वही लड़कियों में 12.0 से 15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून होना चाहिए।

बच्चों में हीमोग्लोबिन का स्तर कितना होना होना चाहिए (बच्चों में कितना खून होना चाहिए)

आयु लड़का (g/dL) लड़की (g/dL)
जन्म से लेकर 30 दिन तक 13.4-19.9 13.4-19.9
31 से लेकर 60 दिन तक 10.71-17.1 10.71-17.1
2-3 महीने तक 9.0-14.1 9.0-14.1
3-6 महीने तक 9.5-14.1 9.5-14.1
6-12 महीने तक 11.3-14.1 11.3-14.1
1-5 वर्ष तक 10.9-15 10.9-15
5-11 वर्ष तक 11.9-15 11.9-15
11-18 वर्ष तक 11.9-15 12.7-17.7

खून की कमी के संकेत क्या है (Khoon Ki Kami Ke Sanket Hai)

खून की कमी के संकेत है – तेज चक्कर आना, त्वचा का पीला पड़ना, त्वचा का सफेद दिखना, सांस लेने में दिक्कत होना, जीभ, नाखूनों के अंदर सफेदी, कमजोरी, थकान महसूस होना, चेहरे या पैरों पर सूजन दिखाई देना, सिरदर्द होना और समस्या बढ़ना, दिल की धड़कन का असामान्य महसूस करना।

FAQs

शरीर में खून की कमी हो तो कैसे पता लगेगा?
शरीर में खून की कमी है तो ये लक्षण दिख सकते है – तेज चक्कर आना, त्वचा का पीला पड़ना, त्वचा का सफेद दिखना, सांस लेने में दिक्कत होना, जीभ, नाखूनों के अंदर सफेदी, कमजोरी, थकान महसूस होना, चेहरे या पैरों पर सूजन दिखाई देना, सिरदर्द होना और समस्या बढ़ना, दिल की धड़कन का असामान्य महसूस करना।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको 19 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए, 3 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए आदि के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख 19 साल के बच्चे में कितना खून होना चाहिए (19 Saal Ke Bacche Me Kitna Khoon Hona Chahiye) अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page