https://www.fapjunk.com https://fapmeister.com

पीडीएफ क्या है | PDF Kya Hota Hai – (What Is PDF In Hindi)

What Is PDF In Hindi: कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन के जमाने में लोग हर तरह के दस्तावेज को डिजिटल रूप में रखना और इंटरनेट के जरिए एक-दूसरे से शेयर करना पसंद करते हैं।

ऐसे में एक नाम आपने जरूर सुना होगा और वो है पीडीएफ। वर्तमान समय में पीडीएफ का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। आज के समय में इसकी जरुरत सभी को पड़ती ही है। शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट्स के लिए पीडीएफ बहुत ही कारगार साबित हुई है। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स कहीं भी कभी भी नोट्स को आसानी से पढ़ पाते हैं।

तो आज के इस लेख में हम आपको पीडीएफ क्या है? पीडीएफ का इतिहास क्या है? पीडीएफ फाइल कैसे खोलें? पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं? पीडीएफ के फायदे-नुकसान क्या है? के साथ पीडीएफ बनाने वाले एप्प के बारे में भी बताने जा रहे है।

- Advertisement -

अगर आप उपरोक्त चीजों के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख पीडीएफ फाइल क्या है (PDF File Kya Hai) को अंत तक जरुर पढ़े।

तो आइये शुरू करते है और जानते है की पीडीएफ फाइल क्या होता है (PDF File Kya Hota Hai) –

पीडीएफ क्या है? (PDF Kya Hai In Hindi)

- Advertisement -

पीडीएफ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है। यह एक लोकप्रिय ई-बुक फॉर्मेट है जिसका उपयोग किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ को फ़ाइल के रूप में किसी के भी साथ शेयर करने के लिए किया जा सकता है। पीडीएफ ज्यादातर ऑनलाइन दस्तावेज़ शेयर करने के लिए उपयोग किया जाता है।

पीडीएफ एक तरह का फाइल फॉर्मेट है। आप किसी भी डिजिटल कंटेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आप अपने किसी भी दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिपोर्ट, वर्ड फाइल, डॉक्स फाइल, एक्सेल फाइल और मेल आदि को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करते हैं तो इसे शेयर करना बहुत आसान हो जाता है।

इसका उपयोग बहुत ही आसान है जिसमें हम किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट और फोटो को डिजिटल रूप में एक फाइल में स्टोर कर सकते हैं। और इतना ही नहीं, अगर हमारी पीडीएफ फाइल में कोई व्यक्तिगत या कोई निजी जानकारी है जो गलत हाथों में नहीं पड़नी चाहिए तो हम पीडीएफ फाइल में एक पासवर्ड भी लगा सकते हैं, जिसे पासवर्ड के बिना खोला नहीं जा सकता है।

इसके अलावा पीडीएफ फाइल में स्टोर किए गए डेटा को कभी भी कहीं भी प्रिंट दे सकते हैं।

पीडीएफ का फुल फॉर्म है? (PDF Full Form In Hindi)

पीडीएफ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है। जिसे हिंदी में वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप कहते है।

पीडीएफ का इतिहास (History Of PDF In Hindi)

पीडीएफ फॉर्मेट की शुरुआत एडोब द्वारा साल 1990 में पहली बार डॉक्युमेंट शेयर करने के लिए की थी।

इस पीडीएफ को एडोब जॉन वार्नोक द्वारा विकसित किया गया था जो एडोब कंपनी के संस्थापक थे। पीडीएफ को विकसित करने के पीछे मुख्य कारण टेक्स्ट फॉर्मेटिंग और इन-लाइन इमेज डॉक्यूमेंट को एक साथ शेयर करना था।

जिसके बाद इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया और आज इसका उपयोग बहुत लोकप्रिय हो गया है। आज लगभग हर क्षेत्र में डॉक्यूमेंट को शेयर करने के लिए इस इस्तेमाल किया जा रहा है।

पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं? (How To Create PDF File In Hindi)

अगर आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में एमएस वर्ड का इस्तेमाल करना होगा जहां आप उसे ओपन करें और अपनी उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।

फाइल मेन्यू सेलेक्ट करने के बाद सेव एज़ पर क्लिक करें।

ऐसा करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप इस फाइल को किस फॉर्मेट में सेव करना चाहते हैं, पीडीएफ का विकल्प चुनें, इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट पीडीएफ फाइल में सेव हो जाएगा।

इसके अलावा आप अपने माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से कई पीडीएफ मेकर प्रोग्राम इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसके जरिए आप किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में आसानी से कन्वर्ट कर सकेंगे।

मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं? (How To Create PDF File From Mobile)

अब हम जानेगे की किसी भी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल कैसे बना सकते हैं, वह भी कुछ ही स्टेप्स में –

इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाएं, जहां आपको सर्च बॉक्स में पीडीएफ मेकर सर्च करना है, आपको पीडीएफ मेकर ऐप्स मिल जाएंगे, कोई भी इंस्टॉल कर लें।

इंस्टॉल करने के बाद आप उस ऐप को ओपन करें वहां आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला Photo To PDF और दूसरा Doc To To आप अपने काम के हिसाब से ऑप्शन को चुनें।

इसके बाद आपको अपनी डॉक फाइल को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा उसे सिलेक्ट करें और अपने डॉक्स को सिलेक्ट करके पीडीएफ में सेव कर लें।

आप इसी तरह iPhone या किसी भी iOS डिवाइस में PDF मेकर इंस्टॉल करके पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

पीडीएफ फाइल को कैसे खोलें? (How To Open PDF File In Hindi)

अगर आपके पास एक पीडीएफ फाइल है और आप उसे खोलना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है की इसे कैसे खोले तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

एंड्रॉइड में पीडीएफ कैसे खोलें (How To Open PDF File In Android In Hindi)

अगर आप एंड्रॉइड में पीडीएफ फाइल खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से एक ऐसा ऐप डाउनलोड करें जो किसी भी तरह की पीडीएफ को सपोर्ट करता हो, इसके बाद आप किसी भी पीडीएफ को बड़ी आसानी से खोल सकेंगे।

विंडोज़ में पीडीएफ कैसे खोलें (How To Open PDF File In Windows In Hindi)

अगर आप विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने विंडोज में अडोबी रीडर डाउनलोड करें।

यह बिल्कुल फ्री है जिसकी मदद से आप कोई भी पीडीएफ खोल सकेंगे। इसके लिए आपको अडोबी इंस्टाल करना होगा इस प्रक्रिया के दौरान आपसे आपके McAfee ऑफर को अस्वीकार करने के लिए कहा जाएगा जिसे आप एक्सेप्ट करे।

अडोबी इंस्टॉल हो जाने के बाद, आप जिस पीडीएफ को खोलना चाहते हैं, उस पर डबल क्लिक करें।

अगर आपसे पीडीएफ खोलने के लिए पासवर्ड मांगा जाता है तो जिस व्यक्ति ने आपको यह पीडीएफ दी है उससे पासवर्ड की जानकारी के लिए पूछें, उस पासवर्ड को यहां दर्ज करें और आपका पीएफडी खुल जाएगा।

कुछ मामलों में, इस पीडीएफ को सीधे वेब ब्राउजर के जरिए भी खोला जा सकता है।

मैक में पीडीएफ फाइल कैसे खोलें (How To Open PDF File In Mac In Hindi)

अगर आप मैक यूज करते हैं और आप पीडीएफ ओपन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि OS X में प्रीव्यू टूल पहले से ही आता है, जिसमें आप पीडीएफ समेत कई तरह की फाइल खोल सकते हैं। इसलिए आप इसे वही से खोलकर देख सकते हैं।

पीडीएफ बनाने वाले ऐप (PDF Maker App In Hindi)

अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर में ऐसे कई ऐप मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप मिनटों में पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

ये कुछ पीडीएफ फाइल मेकिंग ऐप्स हैं जिन्हें आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • PDF Filler
  • PDF Maker
  • PDF photos
  • Genius Scan
  • Office To PDF
  • Claro PDF
  • Pdfelement Lite
  • PDF Converter Ultimate
  • Adobe Acrobat Reader
  • Google PDF Viewer
  • Xodo PDF Reader & Editor
  • PDF Reader 2020

पीडीएफ के फायदे (Advantage Of PDF In Hindi)

  • पीडीएफ एक पोर्टेबल फाइल है जिसे लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन में आसानी से खोला जा सकता है।
  • पीडीएफ फाइल में आप किसी भी डॉक्यूमेंट को बहुत ही आसानी से सेव कर सकते हैं।
  • आप पृष्ठों के दस्तावेज़ को एक फ़ाइल में सहेज सकते हैं।
  • पीडीएफ में पासवर्ड डाल सकते हैं जिसे बिना पासवर्ड के कोई भी ओपन नहीं कर सकेगा।
  • यह छोटे स्पेस में बड़े-बड़े डॉक्यूमेंट को सेव कर सकता है।
  • इसमें स्टोर डाटा को बड़ी ही आसानी से प्रिंट कर सकते है।
  • इसके जरिए ई-बुक बनाना आसान है।

पीडीएफ के नुकसान (Disadvantage Of PDF In Hindi)

पीडीएफ के भी कुछ नुकसान होते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • जब भी आप अपने फोन या कंप्यूटर में कोई पीडीएफ प्राप्त करते हैं तो उसे खोलने के लिए पीडीएफ रीडर की जरूरत पड़ती है, जो बहुत जटिल लगता है।
  • किसी भी पीडीएफ फाइल को बनाने के बाद उसमें बदलाव करना काफी जटिल होता है।
  • पीडीएफ फाइल बनाने के लिए हमें अलग से पीडीएफ मेकर ऐप या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें –

FAQs

PDF का पूरा नाम क्या है?
पीडीएफ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है।

पीडीएफ का पहली बार उपयोग कब किया गया था?
पीडीएफ का इस्तेमाल सबसे पहले साल 1990 में अडोबी कंपनी ने फाइल शेयरिंग के लिए किया था।

पीडीएफ का आविष्कार किसने किया था?
PDF का आविष्कार Adobe कंपनी के संस्थापक थे Adobe John Warnock ने किया था।

पीडीएफ का उपयोग क्यों किया जाता है?
पीडीएफ का उपयोग किसी भी प्रकार के टेक्स्ट या फोटो फ़ाइल को डिजिटल रूप में साझा करने के लिए किया जाता है।

निष्कर्ष

पीडीएफ क्या है? लेख के साथ हमे उम्मीद है की आपको हमारे अन्य लेखों की तरह यह लेख (What Is PDF In Hindi) भी अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह पीडीएफ क्या है? (What Is PDF File In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

इस लेख पीडीएफ फाइल क्या होता है के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

spot_img

Related Articles

You cannot copy content of this page